Search
Close this search box.

बिहार : मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख रुपए के जाली नोट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर /संवादाता

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने जाली नोटों के धंधे वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है मालूम हो की ₹9 लाख के जाली नोट के साथ पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से नेपाली नोट भी जप्त किए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएसपी को नकली नोटों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया।






पुलिस की विशेष टीम ने जिले के मोतिपुर में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियों को पकड़ा. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियों से नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने मौके से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने अपने साथियों के सीतामढ़ी में होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सुत्रों के मुताबिक नकली नोटों की तस्करी का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है. जब्त किए गए जाली नोटों में एक सौ के नोटों की संख्या अधिक है । पुलिस पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार धंधे वालों से पूछताछ में जुटी हुई है और इस मामले के तार कहां कहा से जुड़े हुए हैं खंगाला जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार : मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख रुपए के जाली नोट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार

× How can I help you?