Search
Close this search box.

महिला के साथ छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली थानाक्षेत्र का है मामला,छेड़खानी और एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज

किशनगंज/रणविजय


किशनगंज जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत पौआखाली के झपड़तल टोला निवासी एक महिला ने नगर पंचायत के ही शीशागाछी टोला निवासी शाहवाज आलम पिता धेधरु पर आरोप लगाया है कि वह एक दिन अहले सुबह अपने घर से बाहर नजदीक ही शौच के लिए जा रही थी, तभी अचानक पीछे से उनके ही बगल के गांव शीशागाछी निवासी शाहवाज आलम ने उन्हें पकड़न तथा छेड़छाड़ करने की कोशिश की,जिसे देखते ही उन्होंने जोर से शोर मचायी।






जिसके बाद अपने मंसूबों में नाकाम होते देख शाहवाज आलम उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गाली गलौच करते हुए भाग खड़ा हुआ।उधर इस मामले में थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने पूछने पर बताया कि आवेदन की समुचित जाँच पड़ताल कर आरोपी युवक शाहवाज पिता धेधरु साकिन शीशागाछी थाना पौआखाली के विरुद्ध 341,354 b 504 भादवि एवम् 3 (1) (आर)(एस) एस सी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है जो फिलवक्त फरार चल रहा है और जल्द से जल्द इस मामले में उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




महिला के साथ छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

× How can I help you?