हिंदी चुटकुले :पढ़े एक से बढ़कर एक हिंदी के जोक्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सर्जरी के बाद पेशेंट-डाक्टर साहब क्या अब मैं रोगमुक्त हूँ??

जवाब मिला-बेटा डाक्टर तो धरती पर ही रह गया मैं तो चित्रगुप्त हूँ।

??_____________________

लड़की – मुझे हॉट लड़के बहुत पसंद हैं ! 


मी- मेरी वजह से एक दिन घर मे आग लग गयी थी !??
_________________________


?मुझे सच्चा प्यार होने ही वाला था, ??


कमबख्त ने आंटी बोल दिया ??


फिर क्या मैंने भी दो थप्पड़ लगा दिए ?बड़ा आया ??????


____&_________________________


गवर्नमेंट जॉब में ऐसा क्या होता है???

 जिससे अमर प्रेम भी हार जाता है ?????

________________________”_”_

उन कुंवारों का दर्द क्या कोई कभी समझ पाएगा??


?जिनका घर मैरिज हॉल के पास हो??????

———-
पतिदेव से थोड़ी बहस कर लेने से जो मन को शांति

 मिलती है वो हरिद्वार और काशी में भी नहीं मिलती।
????
:::;::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


Madam-! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
 Me- किताबों में..

Madam- वो कैसे? मैं samjhi नहीं।

me- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है..।

———————

वक्त तो मेरा भी बदलेगा बस 

घड़ी में सेल डालने की देर है???
____________________________

कान खोल कर सुन लो दो टके की नौकरी वालों, 

लाखों का सावन शुरू हो गया है।
???
___”_________________________


कर्म अच्छे कर लो.?


फल का क्या है.?


वो तो बस स्टैंड के पास भी मिल जाते हैं..???

________________________________
दिल फाड़ कर रोया ?

मेरा दोस्त….

मैंने बस इतना ही तो पूछा था….. 

भाभी ख्याल तो रखती है ना?

आज की अन्य खबरें पढ़े :











साभार :सोशल मीडिया से संकलित

हिंदी चुटकुले :पढ़े एक से बढ़कर एक हिंदी के जोक्स