BiharNews :किशनगंज ब्लड डोनर्स की कोशिश लाई रंग ,समय पर रक्तदान कर बचाई गई बुजुर्ग की जान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता 


किशनगंज ब्लड डोनर्स की कोशिश एक बार फिर रंग लाई है ।मालूम हो की संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए रक्तदान की वजह से एक बुजुर्ग की जान बच गई । ब्लड डोनर्स संस्था के भावेश जलान ने बताया कीट्रेन हादसे में किशनगंज डुमरिया निवासी श्री जय प्रकाश राय उम्र 60 साल के दोनो पैर कट गए थे ।जिसके बाद उन्हें  आनन-फानन में किशनगंज सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां उनको फर्स्ट ऐड देने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था। श्री जलान ने बताया की शरीर से काफी खून बह जाने की वजह से उनको खून की कमी हो गई थी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि इनका ब्लड ग्रुप O नेगेटिव है शरीर से काफी खून बह चुका है कम से कम तीन यूनिट लगेगा। परिजनों ने किशनगंज स्थित दोनों ब्लड बैंक पता किया दोनों ही ब्लड बैंक में O नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था।






परिजनो ने काफी जगह पता किया फिर भी उनको O नेगेटिव उपलब्ध नहीं हो पाया। उसके बाद रक्त के लिए उनके पास विशाल झा का फोन आया । श्री जलान ने कहा की  मैंने सुबह ब्लड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और हम सबकी मेहनत रंग लाई और इसी क्रम में किशनगंज निवासी श्री रमाशंकर यादव एवं भाई सौरभ अग्रवाल अपना रक्तदान इस बुजुर्ग व्यक्ति के लिए किया। श्री जलान ने दोनों रक्तदाताओं का आभार जताया है ।मालूम हो की किशनगंज ब्लड डोनर्ससंस्था चलाने वाले श्री भावेश जलान हजारों लोगों को अभी तक समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचा चुके हैं। श्री जालान के प्रयास की सभी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :किशनगंज ब्लड डोनर्स की कोशिश लाई रंग ,समय पर रक्तदान कर बचाई गई बुजुर्ग की जान