भाजपा नेता की संदिग्ध स्थिति में मौत ।शोक में डूबा भाजपा परिवार

SHARE:

कटिहार/रितेश रंजन

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल चौधरी के निजी सचिव रह चुके भाजपा नेता तापस मुंशी का शव संदेहास्पद स्थिति ने फंदे से लटका हुआ मिला है

जानकारी के मुताबिक उनके निजी tvs गाड़ी की शो रूम से शव बरामद हुआ है ।

तापश के मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।मृदुभासि और आम लोगो मे लोकप्रिय तापस मुशी की मौत की खबर से पूरे भाजपा शौक की लहर में डूब गया ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया ।हालांकि परिजन इस संदेहास्पद मौत को हत्या बता रहे है । पुलिस आत्महत्या है या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है अब पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या का ।

घटना की सूचना मिलने के बाद विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है और पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्म हत्या ।

पुलिस कटिहार के बारसोई थाना के उनके टीवीएस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जहा उनका शव फंदे से झूलता पाया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई