दिल में छेद वाले 20 बच्चों का हो चुका है सफ़ल ईलाज
• परिवहन के लिए राशि की गयी दोगुनी, अब मिलेंगे 10000 रूपये
• ‘बाल हृदय योजना’ के तहत प्रदान की जा रही है सुविधा
• प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सहयोग से होगा ईलाज
किशनगंज /प्रतिनिधि
जन्म से दिल में छेद वाले 16 बच्चों के दल को गुरूवार को वायुयान से ईलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया। सभी भेजे गए बच्चों का ईलाज प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सहयोग से ईलाज होगा। इसके पूर्व 2 अप्रैल को भी जन्म से दिल में छेद वाले 21 बच्चों के दल को ईलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया था, जिसमें 20 बच्चों का सफ़ल ईलाज हो चुका है एवं 1 बच्चे का ईलाज जारी है।
परिवहन के लिए अब मिलेगी दोगुनी राशि:
प्रथम दल के इलाज के क्रम में प्राप्त अनुभव के आधार पर में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के साथ उसके माँ के अतिरिक्त एक और परिचर के खर्च का वहन करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है जो लागू हो गया है। साथ ही राज्य के बाहर के चिन्हित चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल/ निजी अस्पताल में चिकित्सा के लिए आने जाने के लिए परिवहन भाड़े के रूप में बाल हृदय रोगी के लिये 5,000 रूपये एवं अटेंडेंट के लिए अधिकतम धन राशी भी 5,000 हजार रूपये से बढ़ाकर 10,000 रूपये कर दी गई है, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी। समन्वय हेतु एक समन्वयक साथ रहेंगे जो इलाज के उपरांत बच्चों के साथ वापस आएंगे। बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
199 बच्चों की इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हुयी है जाँच:
सरकार द्वारा जन्म से हृदय में छेद वाले बच्चों के समुचित ईलाज के लिए प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन को चिन्हित किया गया एवं 13 फरवरी, 2021 को इसके साथ सरकार ने एमयू हस्ताक्षरित किया। समझौते के तहत प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में जन्म से दिल में छेद वाले बच्चों के ईलाज की सहमति बनाई गयी। इसी क्रम में 10 मार्च, 2021 को 126 बच्चों का तथा 11 मार्च, 2021 को इन्दिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना’’ में 73 बच्चों की जांच प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के डॉक्टरों तथा संबंधित संस्थान के डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से की गई।
‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत दी जा रही है सुविधा
सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल ‘‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’’ अन्तर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु स्वीकृत नई योजना ‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
100 बच्चों में 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से होते हैं ग्रसित
बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या/बीमारी है। एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होते हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत नवजात बच्चों को प्रथम वर्ष में शल्य क्रिया की आवश्यकता रहती है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज में अपनी … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:32:44 सूर्यास्त … Read more
- दिघलबैंक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियानदिघलबैंक/मो अजमल थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने देर रात SH-99 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होली और रमज़ान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस अभियान के दौरान शराब पीकर … Read more
- फारबिसगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कमल सभागार भवन का फीता काट कर किया उद्घाटनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कमल सभागार भवन का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर स्थानीय विधायक … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदानकिशनगंज /प्रतिनिधि कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के गुड़िया बस्ती में बीते 11 मार्च 2025 को आग लगने के कारण 11 परिवारों का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया था।आज पीड़ित परिवारों से पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद … Read more
- होली में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को सख्त चेतावनीदिघलबैंक/मो अजमल रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना पुलिस और 12वीं बटालियन SSB के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने … Read more
- बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. इस मौके पर एक-दूसरे के … Read more
- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं होली का त्यौहार: राजन तिवारीअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला प्रवक्ता राजन तिवारी ने जिलेवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भाईचारे और प्रेम के इस … Read more
- होली पर्व को लेकर विशनपुर में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।इसे लेकर बिशनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व … Read more
- दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देशकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुरदंग मचाने वालों पर कड़ी … Read more
- अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प, दरोगा की हुई मौत पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया : एसडीपीओ अररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।जिसमें एक दरोगा शहीद हो गए ।दरअसल फुल्काहा थाना … Read more
- होली पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस,संवेदनशील स्थलों को किया गया चिन्हितकिशनगंज /प्रतिनिधि होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।बाजार में रंग और … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, मार्च 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्दशी – 10:38:53 बजे तक नक्षत्रपूर्वा फाल्गुनी – 30:20:25 बजे तक करण वणिज – 10:38:53 बजे तक, विष्टि – 23:30:14 तक पक्ष :शुक्ल योग :धृति – 13:02:02 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:33:52 सूर्यास्त … Read more
- किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्तबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार के द्वारा जब्त ट्रैक्टर के कागजात … Read more
- किशनगंज में दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर,एक चालक की मौतमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को धर्मकांटा चौक के समीप पर एन एच 327ई पर आरओबी के पहले अहले सुबह भीषण सड़क हादसा का शिकार दो ट्रक हो गया ।हाईवे पर धीरे चल रही एक ट्रक को … Read more
- 115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेलमनोज कुमार /टेढ़ागाछ/किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में मंगलवार को किसी के निशानदेही पर पुलिस को बिष्णु महतो के घर से 115 बोतल नेपाली शराब मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा गया।गिरफ्तार … Read more
- पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठककिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस … Read more
- जेडीयू नेताओ की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी गठन का दिया गया निर्देश किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय में किशनगंज प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रभारियों एवं पंचायत अध्यक्षों को वोटर लिस्ट … Read more
- किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में रॉयल रेडर्स ने किशनगंज नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर जीता अर्जुन कपसांसों को रोकने वाले मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर किया रेडर्स ने खिताब पर कब्जा किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मैच का आगाज जिलाधिकारी विशाल राज ने किया।बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से … Read more
- शादी की खुशियां मातम में बदली, शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की दुर्घटना में हुई मौत, गांव में पसरा मातमदो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में दो की मौत,जबकि एक घायल विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज। किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे … Read more
- दिघलबैंक पुलिस ने यूपी से भागी नाबालिग लड़की को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपादिघलबैंक /मो अजमल दिघलबैंक पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिघलबैंक के बैरबन्ना गाँव से एक नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल किया है,नाबालिग उत्तर प्रदेश से भागकर यहां आ गई थी। पुलिस ने उसे किशनगंज चाइल्ड लाइन को सौंप … Read more
- दिघलबैंक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 20 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तारकिशनगंज /दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।जहा जांच के दौरान एक महिला … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: दिघलबैंक में 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तारदिघलबैंक, किशनगंज/मों अजमल आलम आगामी होली पर्व को लेकर नेपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और दिघलबैंक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। इस दौरान 101.59 ग्राम … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा द्वारा कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को बेहतर पुलिसिंग व उत्कृष्ट कार्य को लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कोचाधामन पुलिस महकमे में खुशी व्यक्त है।बता दें कि … Read more