नक्सलबाड़ी :सूर्या फाउंडेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण,संस्था द्वारा 18 राज्यो में चलाया जा रहा है वृक्षारोपण महाभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सूर्या फाउंडेशन के द्वारा देशभर में चल रहे वृक्षारोपण महाभियान के तहत शनिवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांव में युवाओं ने पौधारोपण किया। इस संबंध में प्रशांत चक्रवर्ती ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन देश के 18 राज्यों में वृक्षारोपण महाभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के साथ-साथ परिवारों की आय बढ़े इस को ध्यान में रखते हुए फलदार पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर स्थानों की अनुकूलता के दृष्टि से औषधीय खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।






आज खोरीबाड़ी प्रखंड के युवाओं ने मिलकर तुलसी का मेडिसिन प्लांट हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के साथ 3 बीघा में पौधा लगाया । इसके साथ ही इस बार की थीम हर घर सहजन के आधार पर कार्य चल रहा है तथा प्रत्येक घर में एक पेड़ सहजन का हो इसी को ध्यान में रखकर ग्राम वासियों को प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने कहा आज के कार्यक्रम में जेएफएमसी के टुकरियाझाड़ फॉरेस्ट कमेटी के सक्रिय सदस्य राजू प्रधान के सानिध्य में किया गया।






उन्होंने कहा इस दिन अर्जुन, आंवला, चाकराशि ,अमरूद, सुपारी आदि पेड़ लगाए गए। वहीं तरुण सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम में 500 पेड़ भी लोगों के बीच बाटें गए और लोगों से एक एक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया।साथ ही लोगो को कसम दिया कि वे अपने जन्म दिवस या विवाह दिवस में भी पेड़ लगा सकते हैं और उसे बड़ा करने का अपना कर्तव्य समझें । इस कार्यक्रम में तरुण सिंह, प्रमीर विश्वास , सोविन्द बर्मन , रतन सिंह, विश्वदीप बर्मन, दिनेश दत्त सहित अन्य युवाओं की सहभागिता रही।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




नक्सलबाड़ी :सूर्या फाउंडेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण,संस्था द्वारा 18 राज्यो में चलाया जा रहा है वृक्षारोपण महाभियान