देश :लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ,सैनिकों से की मुलाकात, कहा हमारी कोशिश है resettelement में तेजी आए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे । श्री सिंह ने लेह में पूर्व सैनिकों के मुलाकात की और पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों और veterans का देश के प्रति समर्पण एक अनुकरणीय उदाहरण है, मैं सभी के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ ।श्री सिंह ने कहा सेवा के उपरान्त resettelement की समस्या भी बनी रहती है ,उन्होंने कहा इसके साथ ही समय-समय पर Directorate General Resettlement द्वारा Job fair भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में veteran भाइयों को रोजगार दिया जाता है।






उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि इस काम में और  तेज़ी आये ।श्री सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य है की आप सब का उसी तरह ख्याल रखा जाये जैसे आप सब ने अपने देश की सुरक्षा का ख्याल रखा है। इसके बावजूद भी अगर आप लोगों को कहीं कोई समस्या होती है, तो उसके लिए एक हेल्पलाइन  की भी व्यवस्था की गयी है।रक्षा मंत्री ने कहा हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी।उन्होने कहा नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

देश :लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ,सैनिकों से की मुलाकात, कहा हमारी कोशिश है resettelement में तेजी आए