जम्मू : एयर फोर्स स्टेशन पर ब्लास्ट,दो कर्मचारी घायल ,रक्षामंत्री ने ली घटना की जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन में देर रात आईईडी ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है ।अभी तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन के जरिए आईईडी ब्लास्ट करवाए गए है। ब्लास्ट में हालाकि बड़ा नुकसान नहीं हुआ है । टेक्निकल एरिया में हुए इस ब्लास्ट से छत को हलका नुकसान हुआ है ।इस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों को हल्की चोट आई है जिनका इलाज चल रहा है ।सूत्रों के मुताबिक एयरबेस पर आज सुबह 1:27 बजे और 1:32 बजे ड्रोन से हुए धमाकों में शेपड चार्ज(विस्फोटक उपकरण) का इस्तेमाल किया गया है ।






एयर फोर्स द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि दो धमाकों में एक छत पर और दूसरा खुले इलाके में हुआ है।साथ ही किसी तरह के नुकसान से इंकार किया गया है।वहीं धमाकों की जानकारी मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एच.एस.अरोड़ा से बात की एवं पूरे मामले की जानकारी ली है ।घटना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके है और जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि आखिर कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया है। 






देश की अन्य खबरें पढ़े :

जम्मू : एयर फोर्स स्टेशन पर ब्लास्ट,दो कर्मचारी घायल ,रक्षामंत्री ने ली घटना की जानकारी