किशनगंज : थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार के हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार ,थाना परिसर में बनाया जाएगा स्मारक

SHARE:

किशनगंज /अनिर्बान दास

किशनगंज थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार के हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । इस्लामपुर एसपी सचिन मककर ने बताया की हत्या के आरोपी फिरोज आलम, अबूजर आलम और साहिनूर खातून को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के घर पर ही किशनगंज थाना अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी .मालूम हो कि शनिवार की अहले सुबह मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने गए श्री कुमार की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी ।

शहीद थानाध्यक्ष का बनेगा स्मारक

शहीद थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार का स्मारक सदर थाना परिसर में बनाया जाएगा। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि किशनगंज पुलिस के जाबांज़ और कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष स्व0 अश्विनी कुमार की शहादत को हम सब की तरफ से कोटिशः नमन है। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ पूरी निष्ठा के साथ खड़े हैं। उन्हें सभी प्रकार की सहायता तुरंत दी जाएगी। साथ ही शोकसंतप्त परिवार को किशनगंज पुलिस के प्रत्येक सदस्य की तरफ से एक-एक दिन का वेतन सहयोग राशि के तौर पर दिया जाएगा। ये राशि कुल 12 लाख रुपये लगभग होगी। शहीद अश्विनी कुमार के नाम से एक स्मारक किशनगंज टाउन थाना परिसर में बनाया जाएगा। एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को कठोरतम सज़ा दिलाई जाएगी।

घटना के बाद हर आंख है नम

किशनगंज जिले के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी पुलिस कर्मी की इस तरह मौत हुई है ।घटना की सूचना जैसे ही जिलेवासियों तक पहुंची सभी शोकाकुल हो गए ।श्री अश्विनी कुमार बतौर किशनगंज थाना अध्यक्ष बीते साल सदर थाना में पदस्थपित हुए थे और अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से सभी के बीच लोकप्रिय थे ।उनकी शहादत ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है ।बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ठाकुरगंज के डीडीसी मार्केट और किशनगंज गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई