किशनगंज : पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या ,आरोपी पति फरार,परिजनों ने बहादुरगंज थाने में मामला करवाया दर्ज

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी टोला बांसबाड़ी में पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा है ।घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को लगभग पॉंच बजे पति एवं पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद गुस्से में आरोपी द्वारा गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदू मुर्मू (40) पिता राम मूर्मू ग्राम बांसबाड़ी थाना बहादुरगंज शादीशुदा कई बच्चों का पिता था।जिसका पश्चिम बंगाल के मलद्वार गॉंव के ललिता नामक एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके कारण ललिता यहाँ बांसबाड़ी में चंदू के साथ हीं पति पत्नी की तरह रहती थी।मृतिका ललिता की मां डेनमाई मरंडी ने कहा है कि इनलोगों की विधिवत शादी नहीं हुई थी ,पर मेरी बेटी यहां बांसबाड़ी में हीं चंदू के साथ रहती थी।जहाँ चंदू ने बुधवार के दिन मारपीट के बाद गला दबाकर ललिता देवी की हत्या कर दी ।इस बावत पुलिस ने थानाकांड सं.110/21 को हत्या मानकर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं हत्यारे की खोज में लगी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई