बिहार :सहरसा सदर अस्पताल में मानवता हुई शर्मशार ,जिंदा मरीज को कचड़े में फेंका

SHARE:

सहरसा /संवादाता

बिहार में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के मामले लगातार सुर्खियों में रहते है ।ताज़ा मामला सहरसा  सदर अस्पताल का है ।जहा पर अस्पताल द्वारा एक जिंदा मरीज को मृत समझ कर उसे कचड़े में फेंक दिया गया ।जहा घंटो मरीज जीवन और मौत से जूझता रहा ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस पीड़ित बुजुर्ग मरीज का कल इमरजेंसी वार्ड में ईलाज हो रहा था,और आज कचरा में फेंका हुआ है जो सदर अस्पताल प्रशासन पर ही नहीं बल्कि मानवता पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।घटना गुरुवार की है । वहीं मामला उजागर होने के बाद आनन फानन में मरीज को कचड़े के ढेर से उठाया गया और उसका दुबारा इलाज शुरू करवाया गया है।

सिविल सर्जन अवधेश कुमार ने पूरे मामले पर  कहा की कचड़े की ढेर में मरीज होने की बात संज्ञान में आने के बाद हमने उस फ़ौरन मरीज को कचरे से उठवाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उक्त मरीज का इलाज चल रहा है, साथ ही  मरीज कचड़े की ढेर में कैसे गया किसने फेका इसकी जांच करवाई जा रही है जो भी इस मामले में दोषी पाए जायेंगे उस पर शख्त कार्रवाई की बात कही।

सबसे ज्यादा पड़ गई