गोपालगंज /संवादाता
गोपालगंज नगर थाना में तैनात एक होमगार्ड जवान ने खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली है.घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की .
मृतक होमगार्ड जवान गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी गुरु निधि सिंह है. घटना के बारे में उनके सहकर्मियों ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी गुरुनिधि सिंह खाना खाकर. अपने कमरे में गए थे लेकिन अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी. जब सभी वहां पर पहुंचे तो देखा कि उन्होंने खुद की ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.फिलहाल गुरुनिधि सिंह ने आत्महत्या क्यों की है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना को लेकर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय को सील कर दिया गया है, एसएफएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्टीकरण हो पाएगा. घटनास्थल की जगह को चारों तरफ से सील कर दिया गया है, और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।