भारत -बांग्लादेश के बीच कई मुद्दों पर बनी आपसी सहमति,पीएम मोदी ने MOU पर किया हस्ताक्षर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौटे स्वदेश

राजेश दुबे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है । दो दिवसीय दौरे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में ना सिर्फ सत्ता पक्ष के नेताओ से मुलाकात की बल्कि मुख्य विपक्षी दल के नेताओ से भी वार्ता कर सहयोग का आश्वासन दिया है ।

पीएम मोदी ने वसुदेव कुटुंबकम् की भारत के अवधारणा को चरितार्थ करते हुए बांग्लादेश को करीब 12 लाख कोरोना वैक्सीन सौगात में दी ,साथ ही 109 एंबुलेंस, कम्युनिटी सेंटर का निर्माण ,विद्यालय का निर्माण सहित कई सौगात बांग्लादेश को तो दिया ।

पीएम मोदी ने बांग्लादेश से ही पाकिस्तान और चीन को भी खरी खोटी सुनाई और आतंकवाद का पोषण करने के लिए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी ।पीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत और बांग्लादेश ने आपदा प्रबंधन, खेल और युवा मामलों, व्यापार, प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।उन्होने कहा कि इससे हमारी साझेदारी में ताकत जोड़ेंगे और हमारे राष्ट्रों, विशेषकर युवाओं को लाभ मिलेगा ।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधान मंत्री शेख हसीना के साथ उत्साह जनक माहौल में बैठक हुई और आर्थिक ,सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई ।बता दे कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के साथ भी बैठक किया और दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आए इस पर चर्चा की गई ।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में हुए अभूतपूर्व स्वागत के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं राष्ट्रपति अब्दुल हामिद सहित सरकार और नागरिकों का आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच और निकटता आएगी ऐसी आशा व्यक्त की है ।वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ की सराहना की है ।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों (भारत और बांग्लादेश) की अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में रुचि है । विदेश सचिव ने कहा कि तीस्ता मुद्दे पर चर्चा हुई।  पीएम मोदी ने समझौते को पूरा करने के लिए भारत के प्रयासों और प्रतिबद्धता को दोहराया। भारतीय पक्ष ने फेनी नदी के पानी के बंटवारे के मसौदे को जल्द अंतिम रूप देने के लिए भी अनुरोध किया ।

भारत -बांग्लादेश के बीच कई मुद्दों पर बनी आपसी सहमति,पीएम मोदी ने MOU पर किया हस्ताक्षर