होली में शरीक होने दिल्ली से सहरसा जा रहा था परिवार।
गोपालगंज /संवादाता
गोपालगंज महम्मदपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना गोपालगंज एनएच 27 मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट की है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. मरने वालों में पिता संजीव झा उर्म 45 वर्ष पत्नी नीमी झा उर्म 40 वर्ष और पुत्र राज झा उर्म 18 और पुत्री आस्था झा 20 वर्ष शामिल हैं.
सभी मृतक बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.बताया जाता है कि एक ही परिवार के सभी चार सदस्य होली का छुट्टी मनाने के लिए दिल्ली से कार से ही अपने गांव बनगाँव थाना बनगाँव जिला सहरसा वापस लौटे थे. आज सुबह जैसे ही वे मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट ओवर ब्रिज के पास पहुंचे. की तेज रफ्तार में सामने से मिर्ची लदे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,