किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बिजली विभाग के द्वारा गलत बिजली बिलों में किये जा रहे सुधार से विभाग को मिल रहा है राजस्व उगाही का लाभ।जहां विभाग द्वारा आयोजित कैम्पों में उपभोक्ताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।बहादुरगंज नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सहायक अभियंता अमरजीत कुमार के मुताबिक राजस्व उगाही में इजाफा हो रहा है।उक्त बिल सुधार कैम्पों में मेगा क्लीवर के प्रोजेक्ट मैनेजर एवम राजस्व कनीय अभियंता राजेश रंजन का भरपूर सहयोग विभाग को मिल रहा है।
जैसा कि इस राजस्व बर्ष के बीतने के पूर्व अंतिम सप्ताह में ए ई अमरजीत ने बकाये बिजली बिलों मे कथित त्रूटियों के सुधार हेतु उक्त केम्पों को आयोजित कराया है ।जिसे लेकर विभिन्न अवर प्रमंलीय कई क्षेत्रों में प्रभारी अभियंताओं के नेतृत्व में बिजली बिलों के सुधार की जा रही है ।जबकि इस कार्य में मेगा क्लीवर एजेंसी के प्रॉजेक्ट मैनेजर भी सहयोग कर रहे हैं ।बीते दिन प्रमंडलीय क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड में विभाग की सक्रियता से राजस्व प्राप्ति के बाद ,अवर प्रमंडल ने ढाई कड़ोड़ के ऑंकड़ों को पार कर लिया है ।
जबकि इस वित्तीय बर्ष में विभाग को 05 कड़ोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित है ।अब तक प्राप्त राजस्व के मद्देनजर विभागीय सूत्रों का मानना है कि -माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लेने की संभावनाऐं है ।बताते चले कि बीते कई माहों से बकाया बिजली बिलों में त्रूटियों के सैंकडों शिकायतें विभाग को मिल रहे थे ।जिस पर वर्तमान ए ई ने अपना पदभार यहाँ सम्हालते हीं बिल सुधार की दिशाओं मेंं इनका प्रयास सराहनीय माना जा रहा है ।अगर वित्तीय बर्ष में राजस्व उगाही के बढ़ते ऑंकड़ों पर नजरें उठाई जाय तो -बहादुरगंज अवर प्रमंडल के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है ।






























