किशनगंज :स्मैक के सौदागरों पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज का करारा प्रहार , सरगना के साथ अबतक नामजद दो लोगों को भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

स्मैक के सौदागरों पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज का करारा प्रहार , सरगना के साथ अबतक नामजद दो लोगों को भेजा गया जेल ।नशे के सौदगरों के बीच मची है खलबली ,जिसके कारण ये अपनी जगहों से फरार हो रहे हैं ।


बताते चले कि बीते दिन बहादुरगंज थानाकांड सं.78 /21 में एन डी पी एस एक्ट के तहत शहनवाज ,ग्राम लोहागड़ा को 10.06 ग्राम स्मेक के साथ बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।जिसकी निशानदेही और स्वीकारोक्ति के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शातिर और कथित सरगना सोनू (23)पिता मकसूद आलम ग्राम लोहागड़ा वार्ड नं.05 को बीती रात गिरफ्तार कर शुक्रवार के दिन मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा है ।


कहा जाता है कि शराबबंदी के बाद स्मेक के नशेबाज और सौदगरों को चिन्हित कर हो रही गिरफ्तारियों से इनके बीच हलचल मची है ।अगर सूत्रों की मानी जाय तो स्मेक जैसे जहरीले नशे का सेवन करने वालों की संख्याओं में बेतहासा इजाफा हो रहा है ।थानाक्षेत्र के हाट बाजारों के परचून एवं पान दुकानों में इसके बिकने और खरीदने की बातें सामने आती जा रही है ।जिसे लेकर पुलिस महकमा इन दिनों काफी चौकन्नी है और सादे ड्रेस में अपने मुखवीरों को जगह जगह पर तैनात कर रखा है ।इस कड़ी में लोहागड़ा हाट को टॉप पर माना जा रहा है ,जहाँ से ये गिरफ्तारियां की जा चुकी है।एवं अन्य की गिरफ्तारियों के लिए पुलिस सक्रिय है।

सबसे ज्यादा पड़ गई