नक्सलबाड़ी :चाय श्रमिकों ने काम बंद कर टुकुरिया झाड़ वनविभाग का किया घेराव

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी के विजय नगर चाय बागान स्थित एक महिला चाय श्रमिक पर तेंदुए के हमले के बाद शुक्रवार को परेशान चाय श्रमिकों ने काम बंद कर टुकुरिया झाड़ वनविभाग का घेराव करते हुए उचित कदम उठाने की मांग की । इसके बाद टुकरिया झाड़ वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने व दो पिंजरे उक्त चाय बागान में लगाने का आश्वासन चाय श्रमिकों को दिया । इस मौके पर गौतम घोष, राजू सरकार, तूफान मल्लिक, आर मुखर्जी, काफी संख्या में चाय श्रमिक समेत अन्य उपस्थित थे।


मालूम हो कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक चाय श्रमिक महिला अनिता सुब्बा (38) पर तेंदुए ने हमला कर दिया।इस हमले में उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। फिलहाल उक्त घायल महिला का एक नर्सिंगहोम में इलाजरत है।

सबसे ज्यादा पड़ गई