नक्सलबाड़ी :बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 5 घायल जिसमें दो की हालत गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में एक बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक सवारी बस सिलीगुड़ी से खोरीबाड़ी की ओर आ रही थी। उसी दौरान बस के पीछे से तेज रफ्तार से एक बाइक के ओवरटेक की वजह से बस अनियंत्रित हो गयी और बाइक को बचाने के चक्कर में बस एक दुकान में घुस गयी। इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गये ।






मौके पर तुरंत स्थानीय लोगों ने घायलोें को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया,जहां गंभीर रूप से घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज (अस्पताल ) रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दो की हालत गंभीर बतायी जा रही थी। वहीं,इस घटना में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी।
साथ ही दुकान समेत दुकान की सभी सामान पूरी तरह तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं , दूसरी ओर उक्त घटना की सूचना मितले ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रण किया।






नक्सलबाड़ी :बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 5 घायल जिसमें दो की हालत गंभीर