किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज मंडलकारा में एसपी कुमार आशीष और एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी ।मालूम हो कि अधिकारियों द्वारा लगभग डेढ़ घण्टों तक सभी वार्डों का निरीक्षण के दौरान लोहे की कांटी,खैनी और कागज में लिखें कुछ मोबाइल नम्बर के अलावा कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ हैं।
एसडीएम ने बताया कि प्रदेश मुख्याल के निर्देश पर जेल में गुप्त तरीके से टीम द्वारा सुबह 5 बजकर 45 मिनट में छापेमारी की गयी।जेल के सभी वार्डो में एक साथ तलाशी ली गयी।लेकिन आपत्ति जनक वस्तु बरामद नहीं हुई,कांटी और खैनी बरामद हुई हैं।वही निरीक्षण अधिकारियों ने किशनगंज कारा अधीक्षक को जेल की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए हैं।इस छापेमारी अभियान में एसपी कुमार आशीष और एसडीएम के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी और दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 247