झारखंड :लातेहार में रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों लोगो ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन

SHARE:

झारखंड /लातेहार

रोजगार की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया है ।मालूम हो कि शिवपुरी कोल माइनस बालूमात चंदवा के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज लातेहार मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रोजगार कि मांग की है ।

झारखंड जनरल कामगार यूनियन के नेता प्रदीप गंजू ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर लिया और कोई रोजगार नहीं दिया गया है ऐसे में हम लोग दिल्ली पंजाब कमाने नहीं जाना चाहते । हमें घर में ही रोजगार चाहिए ।






मजदूर नेता नरेश लोहरा ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि आप हमारे पीड़ा को समझें हमें काम दिलाएं , माफिया का चक्कर में ना रहे। काम देने से जिला का ही भला होगा। आपका ही नाम होगा ।अगर हमें काम नहीं मिलेगा हम कहां जाएंगे। मेरा जमीन का अधिग्रहण हो गया मुआवजा भी अधूरा मिला और काम भी नहीं मिलेगा तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता।

मजदूर नेता तुलसी राम ने संबोधन करते हुए कहा कि भारत देश में श्रम अधिनियम कानून लागू है जहां भी काम स्थानीय मजदूर को ही काम मिलेगा ।इसका अनुपालन चंदवा बालुमात कोल्ड साइड में पालन नही किया जा रहा है ।जो कोल माफियाओं के द्वारा कानून का खुलम खुला उल्लंघन है।इस रैली सह महा धरना में मुख्य रूप से मनीष उरांव, तारा देवी ,फूलचंद भगत, प्रेम उरांव, कार्तिक उरांव ,परमेश्वर उराव, देवंती देवी, नगिया देवी विष्णु रजवार सहित भारी संख्या में महिला मौजूद रहीं ।

वहीं नेताओ ने 6 सूत्री मांग पत्र भी उपयुक्त को सौंपा है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई