किशनगंज : टाटा सूमो में अलग टंकी बना कर शराब तस्करी को अंजाम देने की कोशिश हुई नाकाम ,200 लीटर शराब जप्त,दो गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक सूमो गाड़ी जब्त की है। इस गाड़ी के नीचे तेल का अलग अलग चार चैंबर बनाकर शराब तस्करी को अंजाम देने की तैयारी थी।


उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सूमो में छापेमारी कर शराब तस्करी के नए खेल का भंडाफोड़ किया। वाहन की तलाशी के दौरान सुमों वाहन के नीचे बना चार चेंबर में लगभग 200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया साथ ही टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।







उत्पाद विभाग के अधीक्षक मोहम्मद सत्तार अंसारी ने पुष्टि कर कहा कि तस्कर बड़े चालाकी से बंगाल से शराब की तस्करी कर वाहन में बनी तहखाने के अंदर छुपाकर अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे कि वाहन को पकड़ लिया गया है, और 200 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।






सबसे ज्यादा पड़ गई