देश /डेस्क
बीबीसी के बिग डिबेट रेडियो शो कार्यक्रम में पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ।
मामला सामने आने के बाद मचा बवाल टॉप ट्रेंड पर बैन बीबीसी
ब्रिटेन में बीबीसी एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान एक वक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्ली भेदभाव पर आयोजित डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई।
शो के दौरान एक कॉलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और बड़ी संख्या लोग कॉमेंट करके तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। कई लोग इस बीबीसी के रेडियो शो के प्रस्तोता और संगठन दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और करवाई की मांग की जा रही है ।
लोगो का कहना हैं कि बीबीसी ने इस आपत्तिजनक कॉमेंट को ऑन एयर जाने दिया और यह जानबूझ कर किया गया ।गौरतलब हो कि बीबीसी द्वारा इससे पूर्व भी कई बार भ्रामक खबरों का प्रसारण किया गया है और केंद्र सरकार के खिलाफ बीबीसी अपने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर तथ्यहीन मुद्दों को प्रसारित कर चुकी है ।लेकिन इस बार सभी मर्यादाओं और नियम को ताक पर रख कर विवादित बयान को प्रसारित कर दिया है ।
सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे है ।बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि बीबीसी के बहिष्कार से कुछ नहीं होगा इसको प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ।राहुल मिश्रा लिखते है कि यह पूरे देश की मांग है कि बीबीसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ।वहीं शानवी लिखती है कि केंद्र सरकार को अविलंब भारत में बीबीसी के प्रसारण को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
किरन बलखिया ने कहा कि क्या बीबीसी इस बात के लिए माफी मांगेगा कि उसने अपने कार्यक्रम में लोगों के शामिल होने से पहले उनकी जांच की नहीं की? इस तरह की भाषा एक सम्मानित संस्थान के लिए नहीं बनी है। नदिंनी ने लिखा कि बीबीसी यहां पर क्या बढ़ावा दे रहा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है और बीबीसी को इस अपमानजनक भाषा और पीएम मोदी की मां पर भद्दे कॉमेंट के लिए जवाब देना चाहिए। बीबीसी द्वारा इस तरह का कुकृत किए जाने के बाद लोगो का गुस्सा चरम पर है और अभी तक 1 लाख 36 हजार से अधिक लोग बीबीसी पर करवाई की मांग कर चुके है और बेन बीबीसी एवं बीबीसी टॉप ट्रेंड पर है ।
