बिहार : क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने कि बात पर आरजेडी सांसद ने कसा तंज ,कहा नेता के रूप में सौरव को बंगाल की जनता नहीं करेगी स्वीकार

SHARE:

बिहार /डेस्क

राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने के कायासो के बीच उनके ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सौरव गांगुली को क्रिकेटर के तौर पर लोग पसंद करते है ,लेकिन राजनीति में आने के बाद उन्हें कोई पसंद नहीं करेगा।मालूम हो कि सहरसा में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के लिए केंद्र सरकार और सूबे कि नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस बजट में 19 लाख रोजगार तो छोड़िए 19 युवाओं को भी रोजगार नहीं मिलेगी ।

मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही देश की जनता क्रिकेटर के रूप में सौरव गांगुली को पसंद करती है,लेकिन वो अगर बीजेपी में शामिल होते है तो उन्हें कोई देखना पसंद नहीं करेगा और ना ही उनकी सभा को जनता अटेंड करेगी । उन्होंने कहा कि जब आप खिलाड़ी होते है या फिल्म कलाकार तब आप के अलग प्रशंसक होते है ,लेकिन जैसे ही राजनीति में आते है उसके बाद लोगो की राय बदल जाती है । श्री झा ने कहा सौरव गांगुली अच्छे क्रिकेटर हो सकते है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो अगर बीजेपी में शामिल होते है तो उन्हें यहां सफलता मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने मूड बना लिया है और बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी ।गौरतलब हो कि बंगाल चुनाव में आरजेडी ने टीएमसी को अपना समर्थन दिया है ।मालूम हो कि ऐसे कयास लगाए जा रहे है। की आगामी 7 जनवरी को कोलकाता में प्रस्तावित पीएम मोदी कि रैली में सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते है ।हालाकि बीजेपी नेताओ या फिर सौरव गांगुली ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है ।लेकिन उससे पहले ही राजनैतिक टीका टिप्पणी तेज हो चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई