देश /डेस्क
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और आई एस एफ से गठबंधन के बाद राजनीतिक घमासान मच चुका है । एक तरफ जहां इस गठबंधन के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी के अंदर ही दरार पैदा हो गई है। वही आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा है ।दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस अपनी प्रसांगिकता को बनाएं रखने के लिए गठबंधन पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि ठीक ऐसी ही एक गठबंधन की प्रक्रिया राहुल गांधी जी और उनकी कांग्रेस पार्टी बंगाल में कर रहे हैं।उन्होंने कहा कांग्रेस ने जितने भी गठबंधन किये हैं वो किसी अच्छे परफॉर्मेंस, अच्छे रिफॉर्म्स या अच्छी गवर्नेंस के लिए नहीं किए हैं।ये गठबंधन केवल इसलिए किये कि किसी प्रकार गांधी परिवार अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाएं रखें।उन्होंने कहा जो कांग्रेस अपने को सेक्युलर बताती है, वही कांग्रेस बंगाल में ISF के साथ गठबंधन करती है।
साथ ही उन्होंने कहा केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करती है, जमात-ए-इस्लामी के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के साथ गठबंधन करती है।असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ गठबंधन करती है। श्री पात्रा ने कहा कि एक बार राहुल गांधी ने कहा था कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैं, इस खबर को एक बड़े समाचार पत्र ने छापा भी था।लेकिन ये मुसलमानों की पार्टी भी नहीं है, ये केवल घरवालों की पार्टी है।
वहीं श्री पात्रा ने गुजरात निकाय चुनावों में बीजेपी को मिले भरपूर समर्थन पर कहा की आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी।उन्होंने इसके लिए गुजरात की जनता, गुजरात की भाजपा सरकार एवं कार्यकर्ताओ को बधाई दी है । बता दें कि बंगाल चुनाव में कांग्रेस लेफ्ट और आई एस एफ के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है ।जिसमें लेफ्ट ने आईएसएफ को 30 सीट दिया है ,लेकिन आइएसएफ हेड पीरजादा अब्बास सिद्दीकी कांग्रेस को मिले 92 सीटों में से भी कुछ सीट चाहते है ।लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेताओ ने ही इस गठबंधन के बाद सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है और इसे कांग्रेस कि विचारधारा के विपरीत बताया है ।





























