देश/डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार दिल्ली में एक सरकार(केंद्र सरकार) है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही है जो उसे करना चाहिए। और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है, वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं करने देते । पुंडूचेरी में सरकार गिरने का दर्द भी राहुल ने बयान करते हुए कहा कि वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं।
उन्होने कहा आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है।बता दे कि कल पुंडू चेरी में सरकार से हाथ धोने के बाद अब सिर्फ तीन राज्यो में कांग्रेस की सरकार बची हुई है वहीं दो राज्यो में कांग्रेस सहयोगी की भूमिका में है ।
श्री गांधी ने कहा लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं ।मालूम हो कि आज उनके केरल दौरे का दूसरा दिन है और आज राहुल गांधी ने मलाप पूरम में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करने के साथ साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है ।




























