देश/डेस्क
कांग्रेस नेता द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का अपमान किए जाने का मामला तुल पकड़ने लगा है ।मालूम हो कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पनसे द्वारा कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर कंगना रनौत ने मुंहतोड़ जबाव दिया है ।कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं कोई दीपिका कैटरीना या आलिया नहीं हूं, मैं केवल एक हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया। इस चीज ने पूरे बॉलीवुडिया गैंग को मेरे खिलाफ कर दिया है। राजपूत हूं.. हड्डियां तोड़ती हूं।’
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा गुरुवार को किसान जागृति यात्रा निकाली गई थी और पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री सुखदेव पांसे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपा था।इस दौरान पांसे ने कंगना पर अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि कंगना जैसी नाचने-गाने वाली महिला यदि किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े होते हैं, तो पुलिस उन पर लाठीचार्ज करती है। पुलिस कठपुतली न बने, एक महिला के चक्कर में पुलिस ने कांग्रेसियों पर बहुत ज्यादा लाठीचार्ज किया है। कांग्रेस नेता की इस अशोभनीय टिप्पणी के बाद सभी निंदा कर रहे है और करवाई की मांग कर रहे हैं ।





























