उत्तर प्रदेश /मुजफ्फरनगर
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, 215 किसान शहीद हुए। बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो। किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया। उन्होंने कहा मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है ।हमारे देश का ह्रदय, उसका दिल किसान है; जो जमीन से जुड़ा है, जमीन को सींचता है, उसे उपजाऊ बनाता है। इस देश का अन्नदाता है; जो इस देश को जीवित रखता है ।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहायहाँ आना मेरा धर्म है, मेरा कर्तव्य है; मैं किसी पर एहसान नहीं कर रही हूं। इस बात का एहसास हर नेता को होना चाहिए कि उस पर सबसे बड़ा एहसान जनता करती है ।उन्होंने कहा आज किसानों के घरों से लूट हो रही है और प्रधानमंत्री के दो पूंजीपति मित्रों को पूरी छूट दी गई है ।
उन्होने गन्ना किसानों के भुगतान का मामला भी उठाया साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था … क्या हुआ ?उन्होने कहा कि उनके पास अपने 2 हवाई जहाजों को खरीदने के लिए पैसे हैं। लेकिन देश भर के किसानों के भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं। आज देश की यह स्थिति है ।16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज खरीदे गये और संसद भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ की योजना बन रही है। लेकिन आपके भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं ।
उन्होंने बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डीजल आपको पहले 60 रुपये में मिलता था। लेकिन आज कहीं 80 तो कहीं 90; डीएपी 1100 में मिलता था, आज 1200 का है; बिजली के बिल बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन आपके गन्ने के दाम आपको नहीं मिल रहे हैं ।उन्होने कहा कि डीजल पर टैक्स से साढ़े तीन लाख करोड़ और पेट्रोल से 21.50 लाख करोड़ भारत सरकार ने कमाए ये कहा गए ?
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि जिस तरह इस सरकार ने पूरे देश को बेचा है, उसी प्रकार से आपकी खेती को, आपकी कमाई को ये अपने खरबपति मित्रों को बेचना चाह रहे हैं ।





























