किशनगंज :हथियारों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने गृह स्वामी को बंधक बना कर डकैती की घटना को दिया अंजाम ,एसपी कुमार आशीष ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का लिया जायजा

SHARE:

किशनगंज /अनिर्बान दास

जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत चीकाबाड़ी पंचायत के चुनीमारी गांव में बीती रात दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी डॉ कमल कुमार सिंहा के घर में शुक्रवार के आधी रात को हथियार से लैस अपराधियों ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और गृह स्वामी सहित परिवार के पुरुष सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे सोना,चांदी,नगदी सहित अन्य कीमती चीजों को लूट लिया तथा घर जे महिलाओं से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया।






मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया.और लाखों की संपति लूट कर अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले.घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कुमार आशीष,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी तथा नजदीकी थाना पौआखाली,बहादुरगंज और कोचाधामन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।एसपी कुमार आशीष ने बताया की एसआईटी का गठन कर लगातार छापेमारी जारी है.जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।






सबसे ज्यादा पड़ गई