बागडोगरा :रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन ,40 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सूर्या फाउंडेशन व प्रयास एक कदम के तत्वावधान में रविवार को बागडोगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान कर रहे लोगों का मानना है कि आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है.






रक्तदान कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा. इसलिए रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता. इसके मद्देनजर रविवार को सूर्या फाउंडेशन व प्रयास एक कदम के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान किया. इस संबंध में तरुण सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर मेें कुल 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया और रक्तदान कर रहे सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन से गोपाल सिंह, बिनोद कुमार, कमल, संजय और प्रयास एक कदम से सुजीत और सिद्धार्थ की अहम भूमिका रही है.






बागडोगरा :रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन ,40 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित