देश /डेस्क
उत्तराखंड के जोशीमठ में आज ग्लेशियर टूटने की वजह से हुए भीषण हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक 10 शव को निकाला गया है वहीं करीब 150 लोगो के लापता होने की खबर है ।
घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।निरीक्षण करने के बाद देर शाम उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे। अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे। ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है ।
सीएम ने कहा कि हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं। NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है। मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना के, पैरामिलिट्री फोर्सेज के और हमारे राज्य के डॉक्टर वहां कैंप किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि हमने वहां का हवाई सर्वे किया, इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया ।
सीएम ने कहा कि घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी ।पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने मीडिया की भी सराहना की और कहा कि मीडिया कर्मियों ने अफवाह नहीं फैलने दिया इसके लिए में धन्यवाद देता हूं ।साथ ही उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ,सीएम योगी आदित्य नाथ द्वारा फोन कर मदद मुहैया करवाने की जानकारी से भी अवगत करवाया ।
बता दे की आज सुबह करीब 10 भी ग्लेशियर टूटने की घटना हुई जिसमें पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट ,कई पुल ध्वस्त हो गए है ।इस घटना में चरवाहों के भी मौत की खबर है साथ ही जानवर भी बड़ी संख्या में मारे गए हैं ।हालाकि जान माल के नुकसान का पूरा आंकलन धीरे धीरे सामने आएगा ।