नक्सलबाड़ी : भाजपा द्वारा सहभोज का किया आयोजन,बड़ी संख्या में जुटे नेता एवं कार्यकर्ता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

एक तरफ विधान सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे तृणमूल कांग्रेस नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए तरह- तरह नया कार्यक्रम ला रहे हैं , तो वही दूसरी ओर भाजपा ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस को हराने व नागरिकों तक पहुंचने तथा उनका समर्थन पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है .






इसका जीता जागता उदाहरण भाजपा ने ‘कृषक सुरक्षा अभियान” लाकर दे दिया है . इस अभियान के तहत भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता गांवों में किसानों के घर-घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल एकत्र कर रहे हैं और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं .

इसी क्रम में रविवार को रानीगंज- बिन्नाबाड़ी मंडल अन्तर्गत बूथ संख्या27, 29 और 30 में किसानों के घर-घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल संग्रह किया और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी . इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने लोगों को कहा कि केंद्र सरकार के उक्त कृषि बिल से आपलोग किसानों को लाभ होगा . किसान झांसा में न आये इस बिल के लागू होने से दलाल अब कोई भी किसान को धोखा नहीं दे पाएंगे और अपना उपज को सरकार को सीधे उचित मूल्य पर बेच सकेंगे .






इसके बाद एक मुट्ठी चावल के तहत इकट्ठे किये गए का चावल का अधिकारी में सहभोज का आयोजन किया गया. आयोजित इस सहभोज में खीचड़ी का वितरण किया गया. मौके पर पहुंच कर सैकड़ों लोग व भाजपा नेताओं ने खिचड़ी का ग्रहण किया . इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , महासचिव मनोरंजन मंडल, युवा जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ, किसान जिला अध्यक्ष दीनदयाल सिंह, उत्तम सिंह, रानीगंज- बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिध्दा, खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह, खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी : भाजपा द्वारा सहभोज का किया आयोजन,बड़ी संख्या में जुटे नेता एवं कार्यकर्ता