बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के सामने बुधवार के दिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास के निर्देश पर विशेष कैम्प का आयोजन कर शहरी क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10हजार रुपए लोन देने का कार्य किया जा रहा है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर मिशन प्रबन्धक मधुकर कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग पटना के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित कर उनका आईडी कार्ड एवम सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग बनवाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जल्द से जल्द लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।

इसी कड़ी में बुधवार के दिन नप कार्यालय के सामने शिविर लगाकर शहरी क्षेत्र के लगभग 100 फुटकर विक्रेताओं का आईडी कार्ड निर्माण, सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग का निर्माण एवम प्रधानमंत्री स्व निधी योजना के तहत 10 हजार रुपए मिलने वाली लोन से सम्बंधित कागजात को पूर्ण करवाने का कार्य किया गया।ताकि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल सके ताकि फुटकर विक्रेता अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित कर अपना भरण पोषण कर सके।
मौके पर मुख्य रूप से नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,कॉमनीति ऑर्गनाइजर एकलाख आलम,सीआरपी पूजा देवी,नरगिस बेगम,वार्ड पार्षद मुजतफ़ा अनवर राही,संजय भारती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो बदरुल सहित नप क्षेत्र के सभी फुटकर विक्रेता मौजूद रहे।