बिहार/पटना
नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है वो अविलंब इस्तीफा दे उक्त बाते तेजस्वी यादव ने कहते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है ।
पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या कर दी वो मिलनसार और मदद गार व्यक्ति थे ।
तेजस्वी यादव ने कहा अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है। नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है।उनसे बिहार नहीं संभल रहा है ,अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए ।
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर सीएम को बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया है ।एक अन्य ट्वीट में अखबार में छपी खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि सिद्धांतहीन, विचारहीन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार में इतनी भी नैतिकता नहीं बची की आगे आकर बढ़ते अपराध पर कुछ स्पष्टीकरण ही व्यक्त कर दें।
उन्होंने कहा कि क्या बिहार में इसे दानवराज, तांडवराज नहीं कहेंगे? नाबालिग लड़कियों का सामूहिक बलात्कार, व्यवसायियों का अपहरण, नौकरीपेशा, शिक्षक, संवेदक, छात्र और आम आदमी का जब मर्ज़ी जहाँ मर्ज़ी मर्डर कर दिया जा रहा है।
तेजस्वी ने कहा अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, बिहारियों का भयादोहन कर कुछ तो प्रवचन दे ही दीजिए।
मालूम हो कि मंगलवार देर शाम रूपेश सिंह की हत्या बाइक सवार अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी ।अपराधियों द्वारा उन्हें 6 गोली मारी गई थी ।सरकार ने हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है ।