बिहार : मां ने शराबी बेटे को करवाया गिरफ्तार,शराब पीने की लत से थी मां परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/दरभंगा

जाले में एक बेटे के शराब की लत से परेशान मां ने अपने शराबी बेटे को गिरफ्तार करवा दिया। बता दें के माँ ने अपने शराबी पुत्र के विरुद्ध शिकायत कर हिरासत में भिजवा दिया है। मामला जाले थानाक्षेत्र अंतर्गत मनाम गाँव का है।

यहाँ की निवासी स्व. चन्देश्वर सिंह की पत्नी ललिता देवी ने पुत्र मुनचुन सिंह के विरुद्ध थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक से मिलकर शराबी पुत्र मुनचुन सिंह उर्फ चुन्नु सिंह के द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने संबन्धित आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई।






इस मामले में थाना अध्यक्ष श्री पाठक ने त्वरित कारवाई करते हुए मौके पर सहायक दरोगा उमेश सिंह को भेजा। शराब पीकर हंगामा करते हुए चुंन्नू सिंह को गिरफ्तार कर उसका ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

[the_ad id="71031"]

बिहार : मां ने शराबी बेटे को करवाया गिरफ्तार,शराब पीने की लत से थी मां परेशान