किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति/ जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में पीडीएस विक्रेता के खाद्यान्न वितरण,सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव,किरासन तेल उठाव व वितरण,पीडीएस दुकानों के निरीक्षण,राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन ,अवैध एलपीजी,आरटीपीएस मामला,अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा हुई।मालूम हो कि डीएम के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई।
डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना पर जांचोपरांत संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
धान अधिप्राप्ति के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य 60000/-mt को प्राप्त करने हेतु अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स का टैगिंग राइस मिल से किया जा चुका है,तद्नुसार सीएमआर उठाव प्राथमिकता के रूप में करने का निर्देश दिया गया।
टास्क फोर्स की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण,सभी सहायक गोदाम प्रबंधक व अन्य मौजूद थे।
