असम/गुवाहाटी
असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की । इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ट नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे ।
श्री नड्डा ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना कर सर्वजन के कल्याण के लिए प्रार्थना की तथा प्रदेश की सुख, समृद्धि, उन्नति व प्रगति की कामना की।

बता दे की सोमवार को श्री नड्डा ने सिलचर में रैली को संबोधित किया था और लोक सभा चुनाव से पंचायत चुनाव तक मिले भारी जनसमर्थन के लिए लोगो को धन्यवाद दिया । श्री नड्डा ने आगामी विधान सभा चुनाव में 100 सीटो के जितने का दावा किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में लाखों लोग ऐसे थे जिनको पता ही नहीं था, उनकी जमीन होकर भी वो जमीन के अधिकारी नहीं थे।
उन्होंने कहा ब्रह्मपुत्र वैली और बराक वैली में पहले चरण में 1,10,000 लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है और दूसरे चरण में फिर से लगभग इतनी ही बड़ी संख्या को जमीन का अधिकार दिया जाएगा।






























