अररिया/संवादाता
अररिया पुलिस द्वारा ऊंट तस्करो के खिलाफ बड़ी करवाई की गई है ।मालूम हो कि जिले के पलासी थाना के डेह टी गांव के दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस द्वारा 16 ऊंट को जप्त किया गया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन द्वारा ऊंट के तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद करवाई की गई है ।
उन्होंने बताया कि ऊंटों को राजस्थान से लाया गया था और इसकी तस्करी की जा रही थी ऊट प्रतिबंधित जानवर है राजस्थान से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है । प्राथमिकी दर्ज की गई है और अग्रतर करवाई की जा रही है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 217






























