देश : कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले 286 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 20,550 नए कोरोना मरीज मिले है ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 पहुंच चुकी है ।

वहीं 286 लोगो की मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,48,439 हुई।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,62,272 और कुल रिकवरी की संख्या 9,83,4141 है ।

आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि मंगलवार (29 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,09,22,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,20,281 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

देश : कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले 286 की मौत