देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नए मरीज मिले है ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,87,850 पहुंच चुकी है।
बता दे की देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और अब यह मार्च 2020 के स्तर पर पहुंच चुका है ।मरीजों के ठीक होने की दर और मरीजों के मिलने की संख्या में भारी कमी एक राहत वाली खबर देश वासियों के लिए कहीं जा सकती है ।हालाकि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सरकार द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।
वहीं 279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,622 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,78,690 है।
मालूम हो कि 21,430 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं और अभी तक 97,61,538 लोग ठीक हो चुके हैं ।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि शनिवार (26 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,81,02,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,43,368 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।