बंगाल : बिरसा मुंडा कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 37 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड के हाथीघीस्सा स्थित बिरसा मुंडा कॉलेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . आयोजित इस रक्तदान शिविर में कॉलेज के प्राचार्य व कर्मियों ने रक्तदान किया .


मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . रक्तदान कर रहे लोगों का मानना है कि आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है. रक्तदान कई घरों के चिराग को रौशन करेगा. इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता.

रक्तदान शिविर में कॉलेज के प्राचार्य व कर्मियों के अलावे विद्यार्थियों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया. मिली जानकारी के मुताबिक आयोजित इस रक्तदान शिविर मेें कुल 37 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया . इसके साथ ही रक्तदान कर रहे सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है .

बंगाल : बिरसा मुंडा कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 37 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित