किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलू चौक के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई।जिससे कि मोटरसाइकिल चालक हुआ जख्मी।प्राप्त जानकारी के अनुसार एलआरपी की ओर से अररिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पतलू चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई।
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा बहादुरगंज थाने को दी गई।सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाने की गस्ती दल मौके पर पहुंचकर घायल मरिज को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया।जहां चिकित्सकों ने घायल मरीज का प्राथमिक इलाज कर मरीज की गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि घायल मरीज की पहचान जुलकर आलम पिता हफीजुद्दीन लयतोर गांव कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है एवम ट्रक मौके से फरार हो गया है।