बिहार : कोरोना के 606 नए मरीज मिले , सूबे में बीमारी से अभी तक 1259 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार में 606 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई और छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,159 हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 1259 हो गयी।

राज्य में कोरोना के अभी 5648 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.06 फीसदी रही। 


पटना में सर्वाधिक  234 नये संक्रमित मिले है वहीं अररिया 12,किशनगंज 9 , पूर्णिया 27, कटिहार में 12 नए मरीजों के साथ अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

बिहार : कोरोना के 606 नए मरीज मिले , सूबे में बीमारी से अभी तक 1259 की मौत