देश :अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी ने आपातकाल के दिनों को करवाया याद ,मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले से देश में आक्रोश

SHARE:

देश/डेस्क

रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2018 के एक मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है ।

सुबह करीब 6.30 बजे मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अर्णब के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर रायगढ़ थाना ले गई है ।

अर्णब ने बताया कि उनके साथ धक्का मुक्की और मारपीट तक की गई ।अर्णब की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में मुंबई पुलिस के खिलाफ गुस्सा है और सभी इस करवाई की निन्दा कर रहे है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर करवाई की निन्दा करते हुए कहा कि सभी मीडिया हाउस को मुंबई पुलिस के खिलाफ एक जुट होना चाहिए अगर आज आप एकजुट नहीं होते तो इसका मतलब आप गलत लोगो का समर्थन कर रहे है ।वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी करवाई की निन्दा की है ।

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी ने आपातकाल के दिनों को याद दिला दिया है कि कैसे रातो रात लोकतंत्र का गला घोटते हुए प्रेस और मीडिया संस्थानों को पर ताले जड़ दिए गए थे ।इस पूरे मामले पर अविलंब केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि देश में मीडिया कि स्वतंत्रता बरकरार रहे ।

इंडो नेपाल प्रेस क्लब के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश दुबे ने इस पूरे मामले को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बौखलाहट में उठाया गया कदम बताया है । श्री दुबे ने कहा कि कहा कि अविलंब अर्णब गोस्वामी को पुलिस रिहा करे साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है ।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अर्णब को हिरासत में लिए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार और राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यो आता है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई