झारखंड :झामुमो में नेता ,हीरो हीरोइन सभी में ही हूं – हेमंत सोरेन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /डेस्क

सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे ।सीएम ने राज्य की जनता को विजयादशमी की बधाई दी और राज्य के सुख शांति की कामना की ।दुमका पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंसर से पीड़ित झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह से मिलने उसके आवास पहुंचे और उनका हाल जाना ।फिर मुख्यमंत्री कुंवर सिंह चौक स्थित अपने मनपसंद सिया चाय दुकान पहुंचे जहा उन्होंने चाय का लुत्फ उठाया इस दौरान उनके साथ श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी थे ।

मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ राजनीतिक बाते करते हुए कहा कि दुमका उपराजधानी है और इसके बदलाव में मेरी भूमिका रही है ।सौभाग्य से यह मौका फिर मुझे मिला है ।उन्होंने कहा कि दुमका के उपचुनाव में उनके छोटे भाई झामुमो के प्रत्याशी है और वे मुख्यमंत्री नही बल्कि झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार करने आये हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव में विपक्ष के कई नेता ,हीरो हीरोइन आएंगे ।झामुमो में नेता हीरो हीरोइन सभी हम ही है ।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसके लिए वोट मांग रहे है इसका पता ही नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में वे एक राजनीतिक पड़ाव देंगे और जनता को दिग्भर्मित करने और आंखों पर पर्दा डालने वाले नेताओ से बचाएंगे।सीट जितने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक पंडित नही है कि भविष्यवाणी करे ।

झारखंड :झामुमो में नेता ,हीरो हीरोइन सभी में ही हूं – हेमंत सोरेन