किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में प्रधानाध्यापक एवम विद्यालय के अध्यक्ष की मौजूदगी में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों एवम छात्राओं के अभिभवकों को बुलाकर किया गया चावल वितरण।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में अध्धयनरत छात्र एवम छात्राओं को लॉकडाउन अवधि में विद्यालय बन्द रहने के कारण मिड डे मील के तहत मिलने वाले भोजन का चावल बच्चों के अभिभावकों को दिया जाना है।
इसी कड़ी में सोमवार के दिन आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में प्रधानाध्यापक मो आफाक एवम विद्यालय के अध्यक्ष संजय भारती की मौजूदगी में वर्ग एक से पांच तक पढ़ने वाले 76 बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को विभाग के दिशानिर्देशनुशार 8केजी चावल वितरण किया गया साथ ही साथ वर्ग 6से 8तक अध्ययनरत 387 छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर 12 केजी चावल वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो आफाक,विद्यालय के अध्यक्ष संजय भारती के साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक मौजूद रहे।





























