नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ए कम्पनी पानीटंकी बीओपी के जवानों ने भारी मात्रा में सुपारी जब्त किया। इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने एक WB73E 0490 पिकअप वैन को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के क्रम में पिकअप वैन से 90 बैग सुपारी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुपारी को नेपाल से अवैध रूप से लाया गया था। और सुपारी को नक्सलबाड़ी से धूपगुड़ी ले जाने वाला था , लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ए कम्पनी पानीटंकी बीओपी के जवानों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अजित महतो, ग्राम डीडारगंज कटरा बाजार मीरापुर पटना ( बिहार ) का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करने के बाद जब्त सुपारी , पिकअप वैन व गिरफ्तार व्यक्ति को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया।





























