किशनगंज /विजय कुमार साह
स्वीप के तहत मतदाताओं को किया जागरूक
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के विभिन्न गांवों में मत प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड के मध्य विद्यालय हवाकोल एवं हवाकोल गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाताओं को मतदान के बारे में जानकारी दी गई तथा उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया गया। बताया गया कि मतदान उनका अधिकार है। सही प्रतिनिधि चुनने के लिए इसका प्रयोग करें।
प्रवीण कुमार झा ने कहा कि मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करना है। सेविका द्वारा विभिन्न भागों में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सभी मतदाताओं को यह समझाना है कि मतदान उनका अधिकार और कर्तव्य है। उनका दायित्व है और इस दायित्व का निर्वहन हम सभी को अवश्य करना चाहिए।
स्वच्छ प्रतिनिधि के चुनाव के लिए यह जरूरी है कि अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। इवीएम वीबीपैट के बारे में भी बताया गया और कहा गया कि इससे पता चल जाता है कि मतदाताओं द्वारा दिया गया वोट सही स्थान पर गया है। जिसमें मुख्य रुप से किसान सलाहकार फुरकान आलम, मनोज कुमार बोसाक, सुरेश प्रसाद शर्मा ,हुरमुज आलम, अरुण कुमार सिंह ,चंदन कुमार दास ,मनमोहन सिंह, त्रिदेव गिरी, रोमान हाशमी, उज्जवल कुमार हसनैन आलम जामी ,प्रकाश कुमार मंडल ,मुजाहिद आलम, इत्यादि किसान सलाहकार मौजूद थे।





























