बिहार :एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों द्वारा सीमा पर लगातार की जा रही है पेट्रोलिंग

SHARE:

किशनगंज /गलगलिया /चंदन मंडल

एसएसबी की 41वीं वाहिनी के डी कम्पनी कादोमनीजोत के जवानों के द्वारा शनिवार को पेट्रोलिंग की गई। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकना है। अगर अभी हम एसएसबी की 41वीं वाहिनी की बात करें तो अभी भारत – नेपाल सीमा पर यहाँ इनकी बगैर इजाजत के परिंदा भी पर नही मार सकता है। क्योंकि एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवान पगडंडियों सड़कों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाई इलाकों के बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके मद्देनजर लगातार एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के निम्बूगुड़ी, डांगुजोत , कादोमनीजोत बीओपी के जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्त पहरा रखा जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई