एनडीआरएफ द्वारा बाढ़ आपदा जागरूकता शिविर का आयोजन,लोगों को दी गई सुरक्षा व बचाव की विस्तृत जानकारी

SHARE:

संवाददाता:विजय कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को 9 वी बटालियन एनडीआरएफ की ओर से बाढ़ आपदा को लेकर एक व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य संभावित बाढ़ आपदा से पूर्व आमजन को सतर्क करना तथा आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के साथ एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुजेश कुमार सिंह एवं मोहम्मद शमीम संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह ने बाढ़ से पहले की तैयारी, बाढ़ के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों तथा बाढ़ के बाद की आवश्यक कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहले से ही सुरक्षित स्थानों की पहचान कर लें, आवश्यक दस्तावेज, सूखा राशन, दवाइयां, टॉर्च, मोबाइल चार्जर आदि एक आपात किट में तैयार रखें। बाढ़ के दौरान बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें, तेज बहाव वाले पानी में प्रवेश न करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


सब इंस्पेक्टर सुजेश कुमार सिंह ने कहा कि आपदा की घड़ी में धैर्य, सतर्कता और आपसी सहयोग ही सबसे बड़ा सहारा होता है। उन्होंने बताया कि घबराहट की स्थिति में गलत निर्णय लेने से नुकसान बढ़ सकता है, इसलिए संयम बनाए रखना आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने एनडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि समय रहते सही जानकारी मिलने से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। शिविर में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने कार्यक्रम को काफी उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई